बंगाल में राहुल गांधी की हुई एंट्री, कहा- ‘आग लगा रही है BJP, तो ममता खेल रही हैं खेल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर बंगाल के नक्सबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गोलपोखर से बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत की और बीजेपी और ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल में आग लगा रही है, तो ममता जी खेल खेल रही हैं. राज्य का कोई विकास नहीं हुआ है. हमने बीजेपी के साथ कभी समझौता नहीं किया है. हमारी आरएसएस से विचारधार की लड़ाई है. उनकी विचारधारा ने गांधी जी की हत्या की है. उस विचारधारा के खिलाफ खड़े रहेंगे. मर जाएंगे, लेकिन नहीं हटेंगे. मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत बात कही है, तृणमूल मुक्त नहीं.
राहुल गांधी ने कहा कि यह पहला प्रदेश है, जहां रोजगार लेने के लिए कट मनी देनी होती है. ममता जी कहती हैं कि चुनाव के समय खेल होंगे. कैसा खेल.. यहां का सड़क कौन बनाएगा? खेल खिलाना है, तो सड़क पर खलेंगे ना. यहां कॉलेज-यूनिवर्सिटी कौन बनाएगा? खेल खेलना है, तो मैदान में खेलेंगे. ड्रामा चल रहा है.