नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ समारोह में बिम्सटेक के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत आठ देशों के नेता भी शामिल होंगे। ​बता दें कि बिम्सटेक में भारत के अलावा भूटान, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यामार, नेपाल और बांग्लादेश है। इसके अलावा पीएम मोदी ने किर्गिस्तान के राष्ट्रपति और मॉरिशस के प्रधानमंत्री को भी न्योता भेजा है।


दरअसल, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना इस समय तीन देशों की यात्रा पर है। इस कारण से वे इस शपथ समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगी। तो वहीं इस बार पाकिस्तान को न्योता नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान को शपथ समारोह से दूर रखने के लिए सार्क के नेता भी नहीं बुलाए गए। हालांकि मोदी ने 2014 में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सहित सार्क के नेताओं को बुलाया था।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 30 मई को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाएंगे। यह उनका दूसरा कार्यकाल होगा। इसके साथ ही ​मंत्रिपरिषद के कई सदस्य भी मोदी के साथ शपथ ले सकते है।

कमल हासन को भी मिला नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण समारोह का न्यौ​ता

राम मंदिर पर बोले मोहन भागवत: राम का काम करना है और वो होकर रहेगा

Related News