इस खूबसूरत विदेशी महिला के साथ रहा था राहुल गांधी का अफेयर, देखें तस्वीरें
राहुल गांधी 49 के हो चुके हैं और वे अभी तक कुंवारे हैं। उनकी शादी को लेकर अलग अलग तरह के दावे किए जाते हैं और वे कई बार तो यदि किसी महिला के साथ भी नजर आ जाते थे तो उसे लेकर उनके अफेयर की खबरें उड़ने लगती थी।
लेकिन आज हम एक ऐसी अमेरिकी लड़की के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके साथ राहुल गांधी का अफेयर होने की खबरें काफी सुनने में आई थी और ये भी कहा गया था कि राहुल इस लड़की से प्यार करते हैं।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression
कुछ समय पहले जब राहुल अमेरिका गए थे तो उनकी तस्वीर एक लड़की के साथ खूब वायरल हो रही थी। लोगों के अनुसार ये एक दूसरे को प्यार करते थे और इन दोनों को शादी कर लेनी चाहिए थी। राहुल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर उसके साथ अपनी फोटो भी शेयर की थी।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression
कौन थी ये लड़की
सच तो ये है कि राहुल के साथ तस्वीर इस लड़की ने सोशल मीडिया पर अपलोड की थी। इस लड़की का नाम नतालिया रामोस है और ये स्पैनिश-ऑस्ट्रेलिया मूल की एक्ट्रेस है।
The Key to Instant Entertainment and Freedom of Expression
राहुल और नतालिया की शादी की खबरें उस समय काफी सुनने में आ रही थी। सबका कहना था कि राहुल उस से प्यार करते हैं लेकिन ये बात वे किसी से बताते नहीं हैं। अब तक राहुल गांधी के सीरियस अफेयर की खबरें दो बार आ चुकी हैं।