Video: राहुल गांधी के सामने खूब छलका मजदूरों का दर्द, कहा-कई दिनों से भूखे हैं, सरकार नहीं कर रही मदद
राहुल गांधी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल पीएम मोदी पर मजदूरों को लेकर हमलावर रहे हैं। अभी16 मई को राहुल गांधी सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पासमजदूरों से मिले थे और उनका हाल भी जाना।
अब राहुल गांधी ने आज सुबह अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसकी शुरुआत देश के विभिन्न राज्यों से पलायन कर रहे मजदूरों से होती है।
बाद में लोगों की जुबानी उनका दर्द बताया गया है। झांसी में रहने वाले महेश कुमार ने बताया कि 120 किलोमीटर चले हैं। रात में रुकते रुकते आगे बढ़े. मजबूरी है कि हमलोगों को पैदल जाना है।
इसी वीडियो में एक महिला कहती हुई नजर आती है कि जो बड़े आदमी है उन्हें कोई दिक्क्त नहीं है। हमने तीन दिन से कुछ नहीं खाया है। हमारे बच्चे भी तीन दिन से भूखे हैं।
राहुल गांधी इस दौरान मजदूरों से ये भी पूछते हैं कि कहां से आ रहे हैं और क्या करते थे? शख्स बताता है कि वह हरियाणा से आ रहा है और कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करता था। अब वह पूरे परिवार के साथ गाँव लौट रहा है।