पॉलिटिकल डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कमर कस ली हैं। राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनावों की नजदीकी को देखते हुए युवा नेताओं की फ़ौज तैयार की हैं। उन्होंने ऐसे युवा नेताओं की लिस्ट बनाई हैं जो चुनावों में पार्टी का पक्ष आक्रमक तरीके से रख सके। इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से वरिष्ठ प्रवक्ताओं के साथ युवा चेहरे भी राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में दिखाई देंगे।

राहुल गाँधी ने जिन युवा नेताओं की लिस्ट बनाई हैं उसमें राज्यसभा सांसद डा. सैय्यद नासिर हुसैन के अलावा पवन खेड़ा, जयवीर शेरगिल, रागिनी नायक, डा. गौरव वल्लभ , राजीव त्यागी, अखिलेश प्रताप सिंह, सुनील अहीर, सुश्री हिना कावारे, डा. श्रावण दासोजू का नाम शामिल हैं।

वही दूसरि ओर मीडिया चैनल्स पर पैनलिस्ट में शामिल होने वालों में डा. शमा मोहम्मद, सुश्री ऐश्वर्या महादेव, आदिल बोफराई, अमन पवार, संजय चोकर, अनिल दंतोरी और जरिता का नाम जोड़ा गया हैं। दूसरी ओर मोहम्मद खान को राष्ट्रीय मीडिया संयोजक, संजीव सिंह को पदोन्नत कर मुख्य राष्ट्रीय मीडिया संयोजक और मनोज त्यागी को संयोजक बना दिया गया हैं।

Related News