महिला किसान प्रदर्शनकारियों की मौत पर भड़के राहुल गाँधी
नई दिल्ली: टिकरी सीमा के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन महिला किसान प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है और अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मौत को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. जी दरअसल हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''भारत माता- देश के किसानों को कुचला गया है. यह क्रूरता और नफरत हमारे देश को खोखला कर रही है. मेरी संवेदनाएं.''
आप सभी को बता दें कि हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले में टिकरी बॉर्डर के पास आज सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से तीन महिला किसानों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गईं. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना पकोड़ा चौक पर हुई जहां महिलाएं बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थीं. प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ टिकरी सीमा पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेकर पंजाब के मानसा जिले में महिलाएं अपने गांव लौट रही थीं.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान छिंदर कौर (60), अमरजीत कौर (58) और गुरमेल कौर (60) के रूप में हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी मानसा जिले के खिवा दयालूवाला गांव के रहने वाले थे और घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. आप जानते ही होंगे कि दिल्ली के बाहरी इलाके में किसानों के प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं भी हिस्सा ले रही हैं और यहां से आए दिन कई चौंकाने वाली घटनाएं भी सामने आ रही हैं.