कोरोना वायरस महामारी संकट के बीच कच्चे तेल की कीमत में इतिहास की सबसे बड़े गिरावट दर्ज की गई, अमेरिका में कच्चे तेल की कीमत बोतलबंद पानी से भी कम हो गई है, आपको बता दें कि अमेरिका कनाडा, साउथ कोरिया और भारत समेत 44 देशों को कच्चा तेल निर्यात करता है, लेकिन तेल की मांग में कमी की वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा सकती है। अमेरिका कच्चे तेल की कीमत शून्य डॉलर के नीचे चली गई, दरअसल कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में यात्रा पर पाबंदी है जिससे कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है।

लॉकडाउन: मोदी सरकार ने दे दिया इशारा, 3 मई को भी खत्म नहीं होगा लॉकडाउन ?

अब इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है, राहुल गांधी ने सरकार से सवाल पूछा है कि अगर दुनिया में कच्चे की कीमतें गिरी है तो हमारे देश में क्यों पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हुए हैं।

एक बार फिर कोरोना को लेकर अमेरिका ने किया ऐसा ऐलान, जिसने उड़ा दी है दुनिया की नींदे!

राहुल गांधी ने ट्वीट किया,'' दुनिया में कच्चे तेल की क़ीमतें अप्रत्याशित आंकड़ो पे आ गिरी हैं, फिर भी हमारे देश में पेट्रोल ₹69, डीज़ल ₹62 प्रति लीटर क्यों? इस विपदा में जो दाम घटे, सो अच्छा. कब सुनेगी ये सरकार?''

Related News