योगी, आजम, मेनका और मायावती के प्रचार पर रोक
नई दिल्ली, अभद्र, सांप्रदायिक बयान दिये जाने पर अलग-अलग अवधि के लिए चुनाव प्रचार करने से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती, सपा नेता आजम खान और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को प्रतिबंधित कर दिया।
सुप्रीमकोर्ट की फटकार के बाद सोमवार को चुनाव आयोग ने मायावती और मेनका पर 48 घंटे की, और योगी और आजम पर 72 घंटे,रोक लगाई गयी है। ये चारों नेता इस अवधि में किसी भी पदयात्रा और रोड-शो जनसभा आदि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे । यह प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इंटरव्यू भी नहीं दे सकेंगे।
बीजेपी नेता मेनका गांधी की सांप्रदायिक टिप्पणी के कारण उन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। मायावती को उत्तर प्रदेश के देवबंद में जनसभा को संबोधित करते समय मुस्लिम मतदाताओं से एक विशेष पार्टी को वोट नहीं देने की अपील करने पर आयोग ने चुनाव आचार संहिता का दोषी पाया है। यूपी सीएम योगी को मेरठ में एक जनसभा में ‘बजरंग बली’ और "अली" पर टिप्पणी करने का दोषी बताया है| आजम खान पर भाजपा नेता जया प्रदा के खिलाफ बयान को लेकर कार्यवाही की गई है| उल्लेखनीय है कि दूसरे चरण के लिये 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर 16 अप्रैल को शाम 5 बजे से प्रचार अभियान थम
जायेगा।