देश के प्रथम नागरिक यानि राष्‍ट्रपति को महामहिम भी कहा जाता है। वर्तमान समय में भारत के राष्‍ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द हैं। लेकिन कभी आपने ये सोचा है आखिर राष्‍ट्रपति को चुनने की प्रक्रिया क्या है। देश के प्रधानमंत्री आम चुनाव में सीधा जनता द्वारा चुना जाता है जबकि राष्‍ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया अलग होती है।

भारत में राष्‍ट्रपति चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्‍व प्रणाली के एकल संक्रमणीय मत पद्धति के द्वारा किया जाता है। राष्‍ट्रपति का चुनाव अप्रत्‍यक्ष रूप से किया जाता है। देश के राष्‍ट्रपति का चुनाव सांसद और विधायक अपना वोट देकर करते हैं।

लोकसभा के 543, राज्‍यसभा के 233 सांस और सभी राज्‍य विधानसभाओं के विधायक मिलकर राष्‍ट्रपति चुनने के लिए मतदान करते हैं। इस प्रक्रिया से देश का राष्‍ट्रपति चुनने का चलन 1974 से चला आ रहा है।

राष्‍ट्रपति चुनाव में वोटिंग के दौरान वोट करते समय उम्‍मीदवार के नाम के आगे वरीयता देनी पड़ती है, जैसे कि आप अपने पसंदीदा उम्‍मीदवार के आगे 1 लिखना होता है। जिस उम्‍मीदवार के नाम के आगे 1 नबर की वरीयता कम होती जाती है उसका नाम चुनाव से हटता जाता है। जिसके नाम के आगे सबसे ज्‍यादा बार 1 नंबर होता है वहीं उम्‍मीदवार राष्‍ट्रपति का चुनाव जीत लेता है।

Related News