जेल में निर्भया के चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने की हो रही है तैयारी, बस कुछ ही देर में होगा फैसला
निर्भया गैंगरेप केस में गुनहगारों की फांसी पर मंगलवार को फैसला हो सकता है,दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में निर्भया की मां की अर्जी पर सुनवाई होगी, निर्भया की मां ने दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग की है। आज की सुनवाई के बाद ही साफ होगा कि निर्भया के दोषियों को फांसी कब होगी लेकिन उससे पहले ही तिहाड़ जेल ने चारों दोषियों को एक साथ फांसी देने की तैयारी पूरी कर ली है।
जानकारी के मुताबिक फांसी घर की मरम्मत के साथ जल्लाद की व्यवस्था करना भी शामिल था। इस दौरान यह बात सामने आई कि इससे पहले तिहाड़ में अब तक चार दोषियों को एक साथ फांसी नहीं दी गई है और न ही तिहाड़ में एक साथ चार दोषियों को फांसी की व्यवस्था है। फांसी घर में एक साथ दो दोषियों को फांसी देने की व्यवस्था थी।
खबरों के अनुसार तिहाड़ जेल प्रशासन ने जेल संख्या तीन में पुराने फांसी घर से 10 फुट की दूरी पर दूसरा नया फांसी घर तैयार कर लिया है। इसमें 25 लाख रुपये की लागत आई है।