भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद लालू यादव के साथ बिहार की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार आज दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। आज सवेरे ही खबर आई कि नीतीश कुमार दिल्ली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं लेफ्ट पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे और इसी के साथ उन्होंने आज सीताराम येचुरी से मुलाकात की है।इस मुलाकात को लेकर बड़ी बातें सामने आ रही है और सीताराम येचुरी ने नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा कि अगर सभी विपक्षी दल एक साथ आए तो बड़ी बात होगी। आपको बता दें कि अगले लोकसभा चुनावों के लिए अब विपक्ष की कवायद शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि पिछले दो चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़ी जीत हासिल करते हुए जीते जा रहे हैं।
वहीं विपक्ष के साथ-साथ अब सत्ता पक्ष की पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को शुरू कर लिया गया है। आज मीडिया में आई खबर के अनुसार बताया गया है कि नीतीश कुमार को जवाब देते हुए अब अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा एक बैठक बुलाई गई है जिसमें देशभर के 144 नेताओं के साथ अगले चुनावों को लेकर बातचीत और चर्चा की जाएगी।आने वाले चुनाव दोनों ही राजनीतिक दलों के लिए एक बड़े चुनाव साबित हो सकते हैं जहां विपक्ष अपनी आप की भूमिका को बचाने के लिए यह चुनाव लड़ेगा तो वहीं सत्ता पक्ष अपने आप को सत्ता में बरकरार रखने के लिए इन चुनावों को देख रहा है।

Related News