गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं और इन चुनावों के लिए अब आम आदमी पार्टी पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात के द्वारे कर रहे हैं और वहां पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए अपनी सरकार बनने पर किस तरह के काम और कामों को किस तरह किया जाएगा इसे लेकर लगातार लोगों से चर्चा एवं संवाद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की इस समय देश के 2 राज्यों में सरकार बनी हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में बतौर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सरकार चला रहे हैं वही हाल ही में पंजाब में भी आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी सरकार बना ली गई है और अब आम आदमी पार्टी गुजरात चुनावों को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि अगर आम आदमी पार्टी (आप) गुजरात विधानसभा चुनाव जीतती है तो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुफ्त दी जाएगी।

आप संयोजक ने सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार और नए स्कूल खोलने का संकल्प लिया। इससे पहले के गुजरात दौरे के दौरान केजरीवाल ने बिजली, बेरोजगारी भत्ता और महिला कल्याण पर चुनाव पूर्व गारंटी की घोषणा की थी।

Related News