एक तरफ कोरोना के खिलाफ देश में लागू संपूर्ण लॉकडाउन अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन मौत का ग्राफ भी काफी ऊंचा हुआ है. ऐसे में अब सबसे बड़ी चिंता जहां कोरोना के प्रकोप से बचना है तो करें, कोरोना लॉकडाउन देशभर में 14 अप्रैल तक लागू है। इसको लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने भी अभी इसे बढ़ाने को लेकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन भारत के एक राज्य के सीएम ने 3 जून तक अपने राज्य में बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।


यह राज्य है साउथ का तेलंगाना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने ऐलान किया है कि प्रदेश में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा। इस अब 3 जून तक बढ़ाया जा रहा है। लेकिन, बाद में मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन पर अपना रुख बदल भी लिया। अब वे कह रहे हैं कि 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन सिर्फ दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जा सकता है।



दरअसल, मोदी सरकार इस मसले पर अभी तक कुछ भी कहने से बचती रही है। लेकिन, जिस तरह के देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे तो लगता है कि लॉकडाउन की मियाद बढ़ाई भी जा सकती है।

Related News