कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक के आर रमेश कुमार ने एक विधानसभा में काफी विवादित बयान दे दिया उन्होंने कहा कि जब बलात्कार होना ही है तो लेटो और मजे लो।

दरअसल विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी इसमें विधायक अपने अपने क्षेत्रों के लोगों को दशा सबके सामने रखना चाह रहे थे विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेकड़े गिरी के पास समय की कमी थी और उन्हें शाम 6:00 बजे तक चर्चा को पूरा करा था इस वजह से विधायक समय बढ़ाने का आग्रह कर रहे थे।

इस पर हेगड़े ने कहा कि मैं उस स्थिति में हूं 'जहां मुझे मजा लेना है और हां हां करना है' ठीक है मु,झे तो यही महसूस होता है कि मुझे स्थिति को नियंत्रण करना छोड़ देना चाहिए और कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से चलाने चाहिए मुझे सब कहना चाहिए कि अब आप बात आप अपनी बात जारी रखें उन्होंने कहा कि शिकायत केवल इतनी है कि आप लोग सदन में काम नहीं होने दे रहे हैं।

इस पर पूर्व मंत्री रमेश कुमार ने दखल देते हुए कहा कि एक कहावत है' जब बलात्कार ही होना है तो लेटो और मजे लो आप एकदम इसी हालात में है '

Related News