PoK के राष्ट्रपति ने दिया भारत को धमकी, बोले युद्ध ही है आखिरी विकल्प
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद भारत को धमकी देने वालों में अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के राष्ट्रपति सरदार मसूद खान भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने हाल में भारत को धमकी दी है, सरदार मसूद खान ने कहा कि अब कश्मीर को आजाद कराने का एक मात्र विकल्प युद्ध ही रह गया है।
मसूद खान का कहना है कि किसी जंग से पहले हमें एकता बनानी होगी और पाकिस्तान को आर्थिक और रक्षा मामलों में मजबूत करना होगा और जंग को जीतने के लिए हमें दुश्मन की योजनाओं और रणनीतियों को पूरी तरह से समझना होगा।
पांच अगस्त को भारत सरकार के जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले को सरदार मसूद खान ने 'कश्मीर के साथ-साथ आजाद कश्मीर (पीओके) पर भी हमला' करार दिया। उन्होंने कहा कि तभी से भारत लगातार 'आजाद कश्मीर' पर हमला कर उस पर कब्जा करने की धमकियां दे रहा है।