प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 जून को शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे, देश में दो महीने से ज्यादा समय तक लॉकडाउन रहने के बाद 1 जून से अनलॉक शुरू किया गया था, 30 जून को अनलॉक-1 भी खत्म हो जाएगा और अब अनलॉक-2 के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है, नाइट कर्फ्यू में ढील दी गई है। घरेलू फ्लाइट और पैसेंजर ट्रेनों का ऑपरेशन्स धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम को देश के नाम अपना संबोधन पेश करने वाले हैं, पीएम मोदी 30 जून को शाम 4 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, बता दें कि देश भर में एक तरफ जहां कोरोना वायरस के आंकड़े तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गलवाना घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के साथ तनाव बरकरार है।

बता दें कि दुनिया के कई देशों की तरह इस समय भारत भी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है, दुनिया के देशों में कोरोना संक्रमण के मामले में भारत जहां चौथा देश हो गया है, तो वहीं यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े 5 लाख 48 हजार 318 हो गए हैं. इनमें से 16,475 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

Related News