मुख्यमंत्रियों से बैठक के बाद PM मोदी ने लॉकडाउन पर ये दिया बयान; जानें
देश में बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है और इसी को देखते हुए पीएम मोदी ने 16 व 17 जून को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।
16 जून को हुई बैठक में पीएम मोदी इस बात के संकेत दे चुके हैं कि अब लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ेगा। इसके अलावा अब छूट के दायरे को भी और अधिक बढ़ाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक के बाद संवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि सभी को मास्क पहनना चाहिए और हर थोड़े-थोड़े देर में 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है। अन्य देशों की तुलना में भारत में अधिक लोगों का जीवन बच रहा है। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जितना हम कोरोना से लड़ेंगे और बचेंगे उतना ही अर्थव्यवस्था भी खुलती जाएगी और सभी को इसका लाभ मिलेगा।