प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित किया, इससे पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने को लेकर अहम बैठक की, देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का काम जोरों पर चल रहा है और कई एजेंसियां इनमें लगी हैं। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केअर्स से कुछ फंड इसी रिसर्च के लिए भी दिया था,इस बैठक में पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा कि वे टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर समय पर वैक्सीन बनाएं।

गौरतलब है कि बीते दिनों ही कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर आई थी, भारत में कोविड-19 की पहली वैक्सीन कोवैक्सीन तैयार कर ली गई है,इसे भारत बायोटेक ने बनाया है। खुशखबरी यह है कि इस वैक्सीन को इंसानों पर आजमाने की अनुमति मिल गई है, भारत बायोटेक को सोमवार को यह अनुमति ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने दी है।

अगर देश में कोरोना वायरस के असर को देखें, तो तेजी से आंकड़े बढ़ रहे हैं,मंगलवार तक देश में कुल कोरोना वायरस के केस की संख्या साढ़े पांच लाख के पार चली गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 17 हजार के करीब पहुंच गया है।

Related News