इंटरनेट डेस्क: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड़ में नामांकन भरने के बाद आज एक बार फिर से अमेठी के दौरे पर रहेंगे और नामांकन भरेंगे तो वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को गुजरात के दौरे पर रहेंगे खबरों की माने तो लोकसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल को वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। जिसे लेकर पार्टी की और से तैयारी की जा रही है, ऐसी खबरें सामने आई है की वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी इस बार स्थानीय ज्योतिषियों की सलाह पर निर्धारित मुहूर्त में ही अपना पर्चा दाखिल करेंगे। ऐसे मेें ज्योतिषियों की तरफ 26 अप्रैल का दिन पीएम मोदी के लिए निर्धारित किया गया है। बताया जा रहा है की 26 को भद्रा काल नहीं होगा और सभी नक्षत्र अनुकूल रहेंगे, खबरों की माने तो 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने वाराणसी के ज्योतिषियों की सलाह को नजरअंदाज करते हुए निर्धारित मृत्यु लोक की भद्रा के दिन 24 अप्रैल को नामांकन दाखिल किया था।


इसे लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बीएचयू के ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ने जानकारी देते हुए बताया की 26 अप्रैल को बेहद शुभ साध्य योग निर्मित हो रहा है, ऐसे में यह योग अपने नाम के मुताबिक ही फल देता है। 26 अप्रैल क दिन उत्तरासाढ़ा नक्षत्र, सप्तमी तिथि और दिन शुक्रवार भी शुभकारी है। ऐसे में इस योग व नक्षत्र में किए गए कार्य से अधिकार क्षेत्र हर हाल में कायम रहता है। वहीं भद्रा काल का न होना इस तिथि को और बेहतर बनाता है।


एक ज्योतिषी के अनुसार बात करें तो उनका कहना था की पीएम मोदी की वृश्चिक राशि के अनुसार 26 अप्रैल को तमाम ग्रह अनुकूल हैं। विशेषकर चंद्रमा के तृतीय स्थान यानी पराक्रम भाव में होने का काफ ी महत्वपूर्ण है। वहींं सिंह लग्न और नवांश भी फलदायी है। ऐसे में अंक ज्योतिष के मुताबिक 26 तारीख का मूलांक 8 है। प्रधानमंत्री ने 26 मई 2014 को शपथ ग्रहण 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी जैसा बड़ा निर्णय लिया था। यहीं नहीं पीएम ने प्रमुख योजनाएं और कार्यक्रम शुरू करने के लिए भी 8, 26 और 17 जैसी तारीखों को ही चुना था।

Related News