लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद केदारनाथ पहुंचे पीएम मोदी, जीत का लिया आशीर्वाद
इंटरनेट डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार को केदारनाथ और 19 मई को बद्रीनाथ जाने का दौरा है खबरों की माने तो लोकसभा चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी बाबा केदार से जीत का आशीर्वाद लेेने वाले है जानकार सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 9 बजे केदारनाथ पहुंच चुके इसके बाद वहां बनी गुफ ा में ध्यान करेंगे जिसकों लेकर स्थाीनय प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है, इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी देहरादून के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे उसके बाद केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर के जरिए रवाना हुए
सूत्रों की माने तो सुबह नौ बजे ही पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर में दर्शनार्थ के लिए पहुंच गए है उसके बाद यहां मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी की है प्रधानमंत्री की इस यात्रा को देखते हुए प्रशासन, पुलिस और एसपीजी तैयारियों में जुटी हुई है आपकों बतादेें की पीएम मोदी की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है, गुरुड़चट्टी में साधना के बाद यह पहला मौका है जब मोदी केदारनाथ में ध्यान करेंगे
वहीं जानकारी के लिए बतादें की ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम की ऊंचाई समुद्र तल से 11,700 फ ीट है, जबकि मंदिर परिसर से डेढ़ किमी दूर बनी ध्यान गुफा की ऊंचाई करीब 12,250 फ ीट है, हालांकि मौसम विभाग ने 18 मई व 19 मई को केदारनाथ और बद्रीनाथ में बारिश होने का अनुमान लगाया है, लेकिन इससे पीएम के कार्यक्रम पर कोई असर नहीं पड़ेगा आपकों बतादें की इससे पहले वर्ष 2017 में कपाट खुलने के मौके पर पीएम मोदी ने प्रथम भक्त के तौर पर बाबा केदार के दर्शन कर रुद्राभिषेक किया था तब से लेकर अब तक पीएम मोदी चौथी पर केदारनाथ मंदिर आ चुके है