PM Kisan Yojana: नई किस्त के अनुसार 2000 रुपये आपके खाते में नहीं आए, तो तुरंत करें इस नंबर पर फोन
बीते बुधवार से लगातार शुक्रवार तक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज के बारे में जानकारी दे रही हैं, इस दौरान कृषि क्षेत्र के लिए 11 ऐलान किए गए. इसमें 8 फैसले कृषि और इंफ्रा से जुड़े थे जबकि 3 फैसले गवर्नेंस और रिफॉर्म के हैं, देशव्यापी कोरोना लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुए देश भर किसानों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,000 रुपये की रकम 9.13 करोड़ किसान परिवारों के खाते में ट्रांसफर की है।
किसानों को दी गई इस मदद के तहत सरकार की ओर से अब तक 18,253 करोड़ रुपये की रकम जारी की जा चुकी है। अगर आप भी ऐसे किसान हैं, जिन्होंने पीएम किसान योजना के तहत पंजीकरण तो कराया था और अब तक 2,000 रुपये की रकम खाते में नहीं आई है तो इन नंबरों पर कॉल करके आप स्टेटस जान सकते हैं।
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर-
PM किसान हेल्पलाइन- 155261
PM किसान टोल फ्री- 1800115526
लैंड लाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
इसके अलावा यदि आप टेक फ्रेंडली हैं तो फिर pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।