आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान ने अब भारत से मांगी मदद, जानिए किस चीज के लिए फैलाया हाथ
पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रही है, सभी देश इस वायरस को खत्म करने और अपने-अपने देशवासियों को इससे निजात दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान पर भी कोरोना वायरस ने कहर बरपा रखा है। अमेरिका और ब्राजील के बाद अब पाकिस्तान ने भी भारत से मलेरिया की हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई मांगी है।
दरअसल मलेरिया के इलाज में उपयोग होने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा विनिर्माता भारत है. दुनिया में इन दवा के उत्पादन में भारत की हिस्सेदारी 70 फीसदी है, इस दवा को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में पासा पलटने वाला माना जा रहा है।
इस दवा का उपयोग रूमेटाइड आर्थराइटिस जैसी आटो इम्यून बीमारी के इलाज में भी किया जाता है, इसके कारण विनिर्माताओं के पास उत्पादन क्षमता अच्छी है,बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक 5988 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 107 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अबतक 1446 लोग ठीक हो चुके हैं।