इंटरनेट डेस्क। इंडियन अपने दो पड़ोसी देश पाकिस्तान तथा चीन से अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से जुटा हुआ है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन आर्मी आजादी से लेकर अब तक पाकिस्तान के 4 युद्ध लड़ चुकी है, जबकि ताकतवर पड़ोसी चीन के साथ भी एक युद्ध लड़ चुकी है।

ऐसे में इंडियन आर्मी ने एलओसी पर अत्याधुनिक हथियारों के साथ कुुछ शक्तिशाली टैंकों की भी तैनाती कर रखी है। आज हम आपको इंडियन आर्मी के उन दो टैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके नाम सुनते ही दुश्मनों की रूह कांप उठती है।

अर्जुन टैंक

महाभारतकालीन योद्धा अर्जुन के नाम पर ही इंडियन आर्मी ने इस टैंक का नाम अर्जुन टैंक रखा है। अर्जुन टैंक के निशाने से दुश्मन कभी बचकर नहीं जा सकता है।

अर्जुन टैंक को भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआडीओ तथा सीआरवीडीई ने डिजायन किया है। इस टैंक पर लगी 120 मिमी. की तोप अर्जुन टैंक को बेहद शक्तिशाली बनाती है। बता दें कि अर्जुन टैंक पर दो अत्याधुनिक मशीन गन लगी हुई हैं। इस टैंक की स्पीड 67 किमी प्रति घंटा है। चालक, लोडर, गनर तथा कमांडर सहित कुल 4 लोग इस टैंक पर सवार होते हैं। यह टैंक आग का पता लगाने में सक्षम है। अर्जुन टैंक पर लगा कवच दुश्मनों के टैंक से किए गए हमलों से बचाता है।

भीष्म टैंक

एंटी टैंक मिसाइल छोड़ने में सक्षम भीष्म टैंक को भारत ने रूस की सहायता से तैयार किया है। भीष्म टैंक दुनिया के 5 प्रमुख ताकतवर टैंकों में शामिल है। भीष्म टैंक 100 मीटर से लेकर 4 किमी. की दूरी पर खड़े टैंकों का आसानी से तबाह कर सकता है। 125 मिमी स्मूथबोर गन से लैस भीष्म टैंक दुश्मनों के हेलिकॉप्टर बर्बाद करने में पूरी तरह से सक्षम है। भीष्म टैंक पर लगा विशेष प्लेट दुश्मनों के बम और मिसाइल से इसे सुरक्षित रखता है।

Related News