पाक के फाइटर जेट एफ-16 भी डरकर हटे पीछे, भारत के 12 लड़ाकू विमानों ने 21 मिनट में कौन सी मिसाइले दागीं?
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले का दुष्परिणाम अब पाकिस्तान को भुगतना पड़ रहा है। पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद यानि 26 फरवरी की सुबह जब सभी लोग गहनी नींद में सो रहे थे, तब इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू विमान पाक में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंपों को तबाह कर रहे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन एयरफोर्स के सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट मिराज के समूह ने एलओसी पारकर बालकोट में दाखिल हुए और हमला किया। 12 मिराज 2000 फाइटर जेट्स ने खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जबरदस्त कार्रवाई की। इस खबर से पूरे पाकिस्तान में खलबली मच गई।
मंगलवार रात करीब 3 बजकर 30 मिनट पर इंडियन एयरफोर्स 12 मिराज फाइटर्स जेट्स ने पीओके में घुसकर हमले शुरू कर दिए। 21 मिनट के अंदर मिराज-2000 ने लेसर गाइडेड बम, मैट्रा मैजिक क्लोज कॉम्बेट मिसाइल, नेत्रा एयरबॉर्न वॉर्निंग जेट्स, हेरॉन ड्रोन, आईएल 78 एम तथा लाइटनिंग पॉड की मदद से बालाकोट पर जबरदस्त हमले कर जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकी कैंपों को तबाह कर दिया। इस हमले में करीब 300 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान एयरफोर्स के एफ-16 फाइटर जेट्स ने इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज जेट को देखकर और उनके आकार को देखकर पीछे हट गए। इस दौरान भारत के लड़ाकू विमानों ने 1000 किलोग्राम के बम आतंकियों पर गिराए। आईएएफ का यह ऑपरेशन पूरी तरह से सुरक्षित रहा।