Gujarat Election 2022: मताधिकार होने के बावजूद वोट नहीं दे सकेंगे 17 हजार लोग, ये है कारण
इंटरनेट डेस्क। गुुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग की तैयारियों चल रही है। आयोग द्वारा हर मतदाता से मतदान करने की अपील की जा रही है। हालांकि बड़ी संख्या में लोग इस चुनाव में मतदान नहीं कर सकेंगे। मताधिकार होने के बादजूद वह ऐसा नहीं कर पाएंगे।
खबरों के अनुसार, 17 हजार लोग मताधिकार होने के बावजूद गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना मत नहीं दे पाएंगे। अब आपके मन में ये विचार जरूर आ रहा होगा कि कौनसे 17 हजार लोग इस चुनाव में मताधिकार का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
ये लोग ऐसे बंदी हैं जो किसी न किसी कारण से जेल में सजा काट रहे हैं या किसी आपराधिक मामले में विचाराधीन हैं। जेल के नियम के अनुसार, ये लोग मतदान नहीं कर सकते है। आचार संहिता लागू होने पर इन्हें पैरोल भी नहीं दी जा सकती है।