कभी कश्मीर मामले में ये 2 देश दे रहा था PAK का साथ, आज कोरोना संकट में मोदी से मांग रहा है मदद
भारत ने जब कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किया तो मलेशिया और तुर्की दो ऐसे देश थे जिन्होंने पाकिस्तान का खुलकर साथ दिया, और इन दो देश ने मिलकर पाकिस्तान को भारत के प्रति नफरत को बढ़ाया, लेकिन जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है तो इन देशों को भी भारत में उम्मीद नजर आ रही है, इस उम्मीद की वजह है- एंटी-मलेरिया ड्रग हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन।
ये दवा सुपरपावर अमेरिका से लेकर तीसरी दुनिया के देश ब्राजील तक ने भारत से मांगी, अब इस कड़ी में पाकिस्तान को अपना सच्चा दोस्त बताने वाले मुस्लिम बाहुल्य देश मलेशिया और तुर्की का नाम भी जुड़ गया है।
भारत ने हाल ही में 13 देशों के लिए कोरोना वायरस के इलाज के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति की.मलेशिया की सरकार ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की एक खेप मिलने की पुष्टि की है और उसने दूसरी खेप भेजने का भी अनुरोध किया है।
भारत दुनिया में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का सबसे बड़ा उत्पादक देश है, दुनिया की कुल सप्लाई में भारत की हिस्सेदारी 70 फीसदी के करीब है। इससे दुनिया के तमाम देशों के साथ भारत के कूटनीतिक रिश्तों भी मजबूत हो रहे हैं।