Uttar Pradesh: CM ऑफिस में हुआ कोरोना बिस्फोट, मुख्यमंत्री योगी ने खुद को किया आइसोलेट
त्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद को होम आइसाेलेट कर लिया है। मंगलवार को सीएम कार्यालय के कई अधिकारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ होम आइसोलेशन में चले गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने टि्वटर हैंडल से यह सूचना साझा करते हुए मंगलवार को लिखा- मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अत: मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारंभ कर रहा हूं। उल्लेखनीय है कि इसी वजह से सुबह मुख्यमंत्री ने टीम- 11 की बैठक वर्चुअल की।
यूपी में कोरोना महामारी की रफ्तार अब महाराष्ट्र की तरह ही तेज हो गई है। एक दिन पहले जहां कोरोना संक्रमण के 13685 नए मामले सामने आए थे, वहीं मंगलवार को 18,021 नए केस सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा मामले राजधानी लखनऊ से दर्ज किए गए। लखनऊ में मंगलवार को रेकॉर्ड 5382 नए केस मिले। प्रदेश के किसी भी जिलों में कोरोना संक्रमितों की यह संख्या सबसे अधिक है।