16 मई से शुरू होगी एनपीआर, तैयार रखें यह 21 दस्तावेज, नहीं मुश्किल में पड़ सकते है आप
लंबे समय से नागरिकता संशोधन बिल को लेकर चल रहे विवाद अब तक शांत नहीं हुआ है , लेकिन इसी बीच खबर है कि 16 मई से एनपीआर शुरू होगी जिसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरुरी है। बता दें कि 16 मई से एनपीआर शुरू होगी और 29 जून तक कार्य चलेगा। जिस को ध्यान में रखते हुए त्रिपुरा राज्य की सरकार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के लिए शुरुआत की है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनगणना के लिए करीब 11000 अधिकारी, 9062 प्रगणक, 1556 सुपरवाइजर, 9 प्रमुख जनगणना अधिकारी और 81 चार्ज अधिकारी कार्य पर लगाए गए हैं जो कि राज्य के निवासियों का ये सभी लोग राज्य के निवासियों का डाटा इकट्ठा करने का कार्य करेंगे।
आपको बता दें कि एनपीआर के लिए आपको किस प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और उस दौरान लोगों से केवल सवाल पूछे जाएंगे। उन्हीं के आधार पर रजिस्टर तैयार किया जाएगा।
1.नाम
2.परिवार के मुखिया से संबंध
3.लिंग
4.जन्मतिथि
5.वैवाहिक स्थिति
6.शैक्षणिक योग्यता
7.पेशा
8.मां/पिता/पत्नी का नाम
9.जन्मस्थान
10.वर्तमान पता
11.वर्तमान पते पर कब से रह रहे हैं
12.राष्ट्रीयता
13.स्थायी पता नए दस्तावेज
14.आधार नंबर (स्वैछिक)
15.मोबाइल नंबर
16.माता-पिता का जन्मस्थान
17.पिछला पता
18.पासपोर्ट नंबर (अगर हो तो)
19.पैन नंबर
20.वोटर आईडी
21.ड्राइविंग लाइसेंस नंबर