लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनावी खर्च की सीमा ₹70 ,00000 से बढ़ाकर ₹9500000 कर दी गई है वहीं विधानसभा चुनाव में भी 28 लाख से ऊपर की स्थान पर 40 ,00000 रुपए होगी निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को कानून मंत्रालय की अधिसूचना का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है।

सरकार का निर्णय चुनाव निकाय द्वारा की गई सिफारिश पर आधारित है लोकसभा चुनाव के लिए संशोधित सीमा बड़े राज्यों के लिए ₹9500000 और छोटे राज्यों के लिए ₹75 ,00000 होगी पहले यह सीमा बड़े राज्य के लिए 70 ,00000 और छोटे राज्यों के लिए ₹54 ,00000 थी।

विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के लिए संशोधित चुनाव खर्च की सीमा बड़े राज्य के लिए 28 ,00000 रुपए से बढ़ाकर ₹40 ,0000 कर दी गई है वहीं छोटे राज्यों में अब उम्मीदवारों को 20 ,00000 रुपए की स्थान पर 28 ,00000 रुपए खर्च करने का मौका मिलेगा।

Related News