देश के सबसे पॉपुलर मुख्यमंत्रियों में से एक योगी आदित्यनाथ को एक के बाद एक धमकियां मिल रही है। इसलिए योगी की सुरक्षा को भी चुस्त कर दिया गया है। कई सुरक्षा एजेंसियां उन्हें लेकर आतंकी हमले के लिए अलर्ट जारी कर चुकी है।

सीएम योगी की सिक्योरिटी को अब बेहद टाइट कर दिया गया है और उनकी सुरक्षा पीएम मोदी जैसी ही होगी। इसके लिए यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को बाई सर्कुलेशन पास किया है।

अब सीएम योगी के काफिले में चलने वाले अतिरिक्त वाहन की पोजीशन बदली जाएगी। अतिरिक्त वाहन इमरजेंसी के लिए होता है और ये फ्लीट वाहनों के बीच ही चलता है। इस खास बदलाव को सीएम योगी की सुरक्षा की ग्रीन बुक में दर्ज किया जाएगा। खबर के मुताबिक, इससे पहले साल 2017 में योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था के लिए ग्रीन बुक का रिव्यू किया गया था।

सीएम योगी पर आतंकी हमलों की समीक्षा भी की जा रही है। इससे पहले एसपीजी की तर्ज पर अब यूपी में स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (एसएसजी) का गठन किया गया। एसएसजी में पीएसी और एटीएस के कमांडो शामिल किए गए हैं।

Related News