नेपाल ने भारत की इन चीजों पर लगाई रोक, सीमा पर ट्रकों की लगी लम्बी कतारें
इंटरनेट डेस्क: नेपाल सरकार के एक अकास्मिक ऐलान के बाद सीमा पर भारतीय ट्रकों की लाइन लग गई है जानकार सूत्रों की माने तो नेपाल सरकार ने एक अध्यादेश जारी करते हुए भारतीय फलों और सब्जियों के आयात पर रोक लगाई है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश के महराजगंज स्थित भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर सैकड़ों फलों और सब्जियों से लदी गडियों की कतारे लग गई है जिससे आवागमन भी बाधित हो गया है
खबरों की माने तो नेपाल सरकार के इस आकस्मिक ऐलान की वजह से कच्चे माल के खराब होने की आशंका के कारण कई लोग सीमा पर ही अपने फलों और सब्जियों को स्थानीय लोगों को औने.पौने दाम पर बेचने पर मजबूर हो गए हैं तो कई अभी भी नेपाली अधिकारियों से हरी झंडी मिलने के उम्मिद में कतार में खड़े नजर आ रहे है
गौरतबल है की सीमा पर इस समस्या को देखते हुए यहां के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को स्थिति को लेकर अवगत करा दिया है और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की बात भी कही जा रही है पर अगर इस मुद्दे पर जल्दी बात नहीं बनी तो ट्रकों में लदा सामान खराब हो सकता है जिसे लेकर भी नेपाल सरकार के खिलाफ लोगों में रोष देखा गया है
जानकार सूत्रों की माने तो नेपाल सरकार का मानना है कि भारत से नेपाल आने वाली सब्जियों और फलों में भारी पैमाने पर कीटनाशकों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे उनके नागरिकों के ऊपर उसके इस्तेमाल से बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है इससे लोग बीमार हो रहे है ऐसे में भारत से नेपाल आने वाले फलों और सब्जियों की काठमांडु में स्थित उनके लैब में जांच होगी और मानकों पर खरा उतरने के बाद ही नेपाल सरकार हरी झंडी देगी
इस मामले का लेकर अधिकारियों का कहना है कि नेपाल सरकार ने 17 जून को यह फैसला लिया कि बिना जांच के भारत से सब्जियां और फल नहीं लिया जाएगा नेपाल सरकार के इस फैसले के बाद से ही कई भारतीय ट्रक वापस लौटा दिए् फिलहाल भारतीय उच्चाधिकारी इस संबंध में नेपाल के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा