नरेन्द्र मोदी को भी हुआ था इनसे पहला प्यार, जिसके कारण बने प्रधानमंत्री!
भरता देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमेशा चर्चे में रहते है। लेकिन आज हम बात करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्यार के बारे में जिसके कारण आज मोदीजी एक चाय बेचनेवाले से भारत के प्रधान मंत्री बने। क्या आप जानना चाहते है कौन है जिनके कारण मोदी जी पहले मुख्यमंती बने फिर प्रधान मंत्री।
कहते हैं जब किसी चीज से इंसान को प्यार होता है उसको प्यार को पूरा करने के लिए कोई कुछ भी कर सकता है कुछ ऐसा ही हुआ था हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को पहला प्यार हुआ था। नरेन्द्र मोदीजी के सच्चे प्यार ने उनको भी भारत के प्रधान मंत्री के पद पर पंहुचा दिया। मोदी जी को चाय बेचते बेचते प्यार हो गया और ऐसा प्यार हुआ की आज पूरी दुनिया मोदीजी को जानती और पहचानती है।
बात उन दिनों की है जब नरेन्द्र मोदी जी के पास घर चलाने के लिए चाय बेचनी पड़ती थी तब उनकी मुलाकात हुई राजनेताओं से पहले मोदीजी उनकी बात सुनने के लिए उनके साथ बैठे और गप्पे मरते फिर उनके साथ रहते रहते उनको प्यार हो गया राजनीति से। इसलिए कहते है प्यार करो तो र सचे दिल से करे तो आप भी आसमान की उचाइयां छु सकते है।