Mulayam Singh Passed Away: 82 साल की उम्र में हुआ मुलायम सिंह यादव का निधन
समाजवादी पार्टी के संरक्षक व पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. उन्होंने आज सुबह 8:16 बजे गरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। आपको बता दें कि मुलायम सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 82 साल की उम्र में मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली है।
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक बनी हुई थी। वह बीते कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में दाखिल थे। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रह रही थी।
मेदांता अस्पताल ने रविवार को बयान जारी कर बताया था कि मुलायम सिंह यादव की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और वह जीवन रक्षक दवाओं पर हैं। उधर, मुलायम सिंह यादव के चाहने वाले उनके शीघ्र स्वस्थ लाभ के लिए दुआएं कर रहे थे।