Monsoon Session: केंद्रीय मंत्री गोयल ने कांग्रेस के रवैया को बताया विनाशकारी
सदन में लोकसभा एवं राज्यसभा में मॉनसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है और इसे लेकर अब लगातार चर्चा में सामने आ रही है। आपको बता दें कि सदन शुरू हुए 2 दिन हो चुके हैं और 2 दिन से लगातार विपक्ष द्वारा सदन में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और महंगाई एवं किसानों को लेकर एवं जीएसटी के बढ़ते दामों को लेकर विपक्ष एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार आवाज उठाई जा रही है।
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा रोजमर्रा में काम आने वाले जरूरत के सामानों पर जीएसटी को लगाने का निर्णय लिया गया था जिसके बाद इसे लेकर देशभर में कई लोगों की चिंताएं सामने आई है। और अब विपक्ष इस मामले को मुद्दा बनाते हुए लगातार सदन में सरकार को घेरता हुआ दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की गई थी जिसके बाद यह बैठक में निर्णय लिया गया कि जरूरत के सामान जैसे पहले दूध दही आटा चावल आदि पर जीएसटी लगाया जाएगा और इन पर 5% जीएसटी लगाने की बात की गई है।
आपको बता दें कि इसे लेकर लगातार सदन में सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है जिस पर तीखा हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि लोकतंत्र के लिए कांग्रेस का रवैया विनाशकारी है। उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह से चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष किसी भी तरह से सदन की कार्यवाही होने नहीं देना चाहता है।