भारत को जल्द मिलेंगे 'रोमियो' हेलिकॉप्टर, फायर होंगी मिसाइलें
इंटरनेट डेस्क: भारतीय सुरक्षों को और मजबूत करने के लिए भारत की और से अमेरिका से उच्च तकनिक की हेलिकॉप्टर की मांग रखी गई थी ऐसे में खबरों की माने तो दुश्मनों को आसानी से तबाह करने वाले दो दर्जन नए घातक हेलिकॉप्टर जल्द ही भारत के सुरक्षा बेड़े में शामिल होन े वाले है जी हां सूत्रों की माने तो अमेरिका ने 24 एमएच 60 रोमियो सीहॉक हेलिकॉप्टर की बिक्री की मंजूरी दे दी है आपकों बतादें की इस घातक हेलिकॉप्टर से मिसाइलें भी फायर की जा सकती हैं यहीं नहीं इन हेलिकॉप्टर को खासकर समुद्री मिशन के लिए तैयार किया गया है अमेरिकी विदेश मंत्रालय की और से जारी एक बयान में कहा गया है की 2.4 अरब डॉलर की अनुमानित कीमत पर भारत को ये हेलिकॉप्टर दिए जाएंगे
आपकों बतादें की ये लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित है साथ ही ये हेलिकॉप्टर पनडुब्बियों और पोतों पर अचूक निशाना साधने में सक्षम भी है ऐसे में भारत की सुरक्षा और मजबूत होगी खबरों की माने तो ये हेलिकॉप्टर समुद्र में तलाश एवं बचाव कार्यों में भी उपयोगी माने गए है
भाषा के अनुसार हम आपकों बतादें की ट्रम्प प्रशासन ने मंगलवार को कांग्रेस में अधिसूचित किया कि उसने 24 एमएच.60आर बहु उपयोगी हेलिकॉप्टर की बिक्री को मंजूरी दे दी है जो भारतीय रक्षा बलों को सतह रोधी और पनडुब्बी रोधी युद्ध मिशन को सफलता से अंजाम देने में सक्षम बनाएंगे
इसे लेकर अमेरिका प्रशासन ने कहा है की इन हेलिकॉप्टर की अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर तय की गई है इस बिक्री से उस बड़े रक्षा साझीदार की सुरक्षा स्थिति सुधरेगी जो हिंद प्रशांत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता, शांति एवं आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण कारक रहा है आपकों अधिसूचना के अनुसार बतादें की इस बढ़ी क्षमता से क्षेत्रीय खतरों से निपटने में भारत को मदद मिलेगी और उसकी गृह सुरक्षा मजबूत होगी