Politics:कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी के यह विधायक हुए संसद से निलंबित
लोकसभा एवं राज्यसभा में इस समय मॉनसून सत्र जारी है और इसे लेकर लगातार विपक्ष द्वारा पिछले कुछ समय से विरोध प्रदर्शन संसद में किया जा रहा था । जिसके बाद सरकार द्वारा यह आरोप लगाया जा रहा था कि विपक्ष संसद की कार्यवाही नहीं होने देना चाहता है। वहीं बीते दिन खबर आई कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा कांग्रेस के 4 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि सांसद के निलंबन को लेकर खबर यह आई थी कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए संसद से निलंबित किया गया है।
इस मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार बताया गया था कि वह सदन में तख्तियां लेकर पहुंचे थे और हाल ही में सचिवालय द्वारा बिना इजाजत के सदन में तख्तियां लेकर आने पर रोक लगा दी गई थी। एवं उनके द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन करते हुए उनको निलंबित करने का आदेश लोकसभा स्पीकर ओम बिरला द्वारा दे दिया गया था।
जिसके बाद अब आज खबर यह सामने आई है कि आम आदमी पार्टी के एक सांसद को भी आज सदन से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले को लेकर मिल रही जानकारी के अनुसार बताया गया कि आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को संसद से निलंबित कर दिया गया है।
वही निलंबन को वापस लेने की मांग पर जानकारी मिल रही है कि जब तक कांग्रेस के सांसद माफी नहीं मांग लेते उनका निलंबन किसी भी प्रकार से नहीं डाला जाएगा। वहीं महंगाई पर चर्चा को लेकर सरकार द्वारा यह सूत्रों के जरिए बताया जा रहा है कि अगले हफ्ता चर्चा की जा सकती है।