जापान-चीन के मुकाबले भारत के पास विमानवाहक युद्धपोतों की संख्या !
इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स से जुड़ी रोचक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।
दोस्तों, विमानवाहक युद्धपोत से मतलब है समुद्र में चलता-फिरता ऐसा एयरबेस, जहां से विमान उड़ान भर सकते है और उतारे भी जा सकते हैं। बता दें कि कुछ ताकतवर देशों की नौसेना के पास आधुनिक तकनीक से युक्त युद्धपोत हैं। इन देशों में भारत का नाम भी शामिल है।
वैसे तो अमेरिका की सेना दुनिया में सबसे ताकतवर मानी जाती है, इस प्रकार विमानवाहक युद्धपोतों के मामले में भी वह सबसे आगे है। अमेरिकी नौसेना के पास मौजूदा समय में दस विमानवाहक युद्धपोत हैं।
जापान के पास विमानवाहक युद्धपोत
विमानवाहक युद्धपोतों के मामले में दूसरे विश्व युद्ध से पहले जापान भी बड़ी ताकत था। इस देश के पास कुल 20 विमानवाहक युद्धपोत थे। लेकिन अमेरिका से हुए युद्ध में जापानी सेना को काफी क्षति उठानी पड़ी। उसके 18 युद्धपोतों को अमेरिका ने युद्ध में नष्ट कर दिया था।
चीन के पास भी हैं एडवांस एयरक्राफ्ट कैरियर
चीनी नौसेना के पास लिआओनिंग नामक विमानवाहक युद्धपोत है। साल 2030 तक चीन अपने बेड़े में चार ताकतवर विमानवाहन युद्धपोत शामिल करना चाहता है।
भारत के विमानवाहक युद्धपोत
विमानवाहक युद्धपोतों के मामले में भारत भी कई ताकतवर नौसेनाओं में स्थान रखता है। साल 2013 में रूस की मदद से बना आईएनएस विक्रमादित्य भारतीय नौसेना का हिस्सा बना। इसके अलावा आईएनएस विक्रांत की मौजूदगी एक अलग ही मायने रखती है। भारत एक और विमानवाहक युद्धपोत तैयार कर रहा है।