अमेरिकी मिसाइल पैट्रियाट के टक्कर की है यह इंडियन सुपरसोनिक मिसाइल
इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स से जुड़ी रोचक खबरों के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।
दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि सैनिकों के रणकौशल तथा घातक हथियारों के दम पर भारतीय सेना दुनिया की ताकतवर सेनाओं में शुमार करती है। आपको बता दें कि भारतीय सेना में मौजूद घातक हथियारों में सुपसोनिक मिसाइलों का विशेष स्थान है। बतौर उदाहरण अग्नि, पृथ्वी, त्रिशूल, नाग, ब्रहमोस और आकाश जैसी सुपसोनिक मिसाइलों से युक्त भारतीय सेना युद्ध के समय किसी भी वक्त पासा पलट सकती है।
इस स्टोरी में आज हम आपको जमीन से हवा में मार करने वाली सुपरसोनिक मिसाइल आकाश के बारे में बताने जा रहे हैं। स्वदेशी तकनीक पर बनी सुपरसोनिक मिसाइल आकाश से इंडियन एयरफोर्स और मिलिट्री की रक्षा व्यवस्था को बहुत ज्यादा मजबूती मिली है।
1- सुपरसोनिक मिसाइल आकाश को डीआरडीओ ने बनाया है।
2- आकाश मिसाइल का वजन 720 किलो ग्राम है।
3- इस मिसाइल की अटैक स्पीड 14,333 किमी प्रति घंटा है।
4- सुपर सोनिक मिसाइल आकाश 30 किमी के अंदर एक साथ 5 विमानों को निशाना बनाने में सक्षम है।
5- सुपरसोनिक मिसाइल आकाश से जुड़ा रडार राजेंद्र करीब 100 लक्ष्यों का पता लगा सकता है, इसके अलावा 12 मिसाइलों को कंट्रोल करने की क्षमता रखता है।
6- अत्याधुनिक रडार राजेंद्र के दिशा-निर्देशन में आकाश मिसाइल अपने लक्ष्य पर निशाना साधती है।
7- रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि आकाश मिसाइल तकनीक के मामले में अमेरिकी मिसाइल एमआईएम-104 पैट्रियट के समान है।