देश में कोरोना वायरस का संकट चल रहा है, इसलिए सरकार ने पुरे देश को लॉक डाउन कर दिया है, देश में अभी आर्थिक ठीक नहीं है, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम केयर फण्ड की स्थापना की है। जिसमें देश के सभी नागरिक इस बीमारी से लड़ने के लिए देश के आर्थिक मदद कर रहा है।`

बता दें कि प्रधानमंत्री राहत कोष में देश के सभी नागरिक चढ़कर सहायता प्रदान कर रहे हैं चाहे वह कोई बड़ा सितारा हो या बिजनेसमैन या सामान्य व्यक्ति सब अपने हिसाब से इस राहत कोष में राशि प्रदान कर रहे हैं। जिससे की कोरोना वायरस से पूरा देश मिलकर मुकाबला कर सके।

वहीं प्रधानमंत्री राहत कोष में पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की है यह काफी सराहनीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन 99 वर्ष की उम्र में भी सकारात्मक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। हाल ही में कर्फ्यू के दौरान जनता से शाम को 5:00 बजे थाली व ताली बजाकर कोरोना वायरस से लड़ने वाले वारियर्स का अभिनंदन करने के लिए कहा था। उस दौरान हीराबेन ने भी थाली बजाकर लोगों की हौसला अफजाई की थी।

Related News