Hathras Gangrape: स्मृति ईरानी का राहुल पर हमला, कहा ये सब है सियासी नाटक
हाथरस गैंगरेप मामले में राजनीति तेज होती जा रही है। आज एक बार फिर राहुल गांधी कांग्रेस नेताओं के साथ हाथरस रवाना होंगे। इससे पहले लखनऊ में यूपी कांग्रेस चीफ अजय लल्लू को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के हाथरस कूच को सियासी नाटक बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि राज्य की योगी सरकार इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता ये समझती है कि उनकी हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के लिए नहीं।
उधर, यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को लंदन से लौटने के बाद हाथरस में पीड़िता के परिवार से मिलने जाएंगे। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी है। प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर फिर तीखा निशाना साधा है।