इंटरनेट डेस्क: 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब साफ हो गया है की फिर से केन्द्र में मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार बनने जा रही है वर्ष 2014 के बाद 2019 में एक बार फिर देश की आवाम ने मोदी सरकार पर विश्वास कर उन्हे प्रचंड बहुमत से विजयी घोषित किया है ऐसे में भाजपा ने भले ही इस बार 2014 से बड़ी जीत हासिल की हो लेकिन आपकों जानकारी के लिए बतादें की यूपी में वह 2014 के संग्राम को दोहरा नहीं सकी है जी हां यूपी में गत वर्ष 73 लोकसभा सीटों के साथ संसद में पहुंचे भाजपा को इस बार 61 सीटों पर जीत हासिल मिली है


वहीं यूपी की दो लोकसभा सीट इटावा और कैराना में बीजेपी आगे चल रही है ऐसे में आपकों बतादें की इस बार यूपी से 6 मुस्लिम सांसद सदन में पहुंचे है, वहीं देशभर से इस बार 24 मुस्लिम सांसद सदन में पहुंचे है आपकों बतादें की वर्ष 2014 में मोदी लहर के कारण देश के सबसे बड़े राज्य और सीटों का गढ़ माने जाने वाले यूपी में एक भी मुस्लिम सांसद लोकसभा नहीं पहुंच पाया था ऐसे में इस मोदी नाम की लहर 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से वापस नजर आएं है यहीं नहीं यूपी में कायस लगया जा रहा था की सपा.बसपा और रालोद गठबंधन हिट साबित होगा पर ऐसा नहीं हो पाया है किन्तु कुछ सीटे जीतने में गठबंधन सफल जरूर साबित हुई है ऐसे में यूपी से इस बार सबसे ज्यादा छह मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे हैं


यूपी की सबसे हॉट सीट माने जाने वाली रामपुर से आजम खान वियजी रहे उन्होंने जया प्रदा को मात दी है वहीं मुरादाबाद सीट से सपा के एचटी हसन ने जीत दर्ज की है अमरोहा सीट से बसपा प्रत्याशी दानिश अली जीते, वहीं, संभल सीट से डॉक्टर शफ ीकुर्रहमान बर्क सांसद बने सहारनपुर सीट से भी महागठबंधन के प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने जीत दर्ज की तो गाजीपुर सीट से अफजाल अंसारी निर्वाचित हुए

Related News