फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड की मुंबई जांच कर रही है। इस मामले में अब तक कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें नौकर और परिजनों के अलावा उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दोस्त सिद्धार्थ पिटानी और सुशांत की आख़िरी फ़िल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा शामिल हैं। पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट आने के बाद किसी साजिश की आशंका तो ख़त्म हो गयी थी, मगर पुलिस को संदेह है कि सुशांत की कुछ ट्विटर पोस्ट डिलीट की गयी हैं।


पुलिस ने ट्विटर से सुशांत की पिछले छह महीनों में की गयी पोस्ट की डिटेल्स मांगी हैं। पुलिस के शक की वजह है सुशांत की आख़िरी पोस्ट, जो 27 दिसम्बर 2019 को गयी थी। इसके बाद उनकी कोई पोस्ट नहीं है। इसीलिए शक है, कहीं इसके बाद की पोस्ट डिलीट तो नहीं की गयीं। इसके लिए पुलिस ट्विटर को एक लेटर भेज रही है।


पुलिस मामले की जांच पेशेवर रंजिश के एंगल से भी कर रही है। अब तक करीब 22 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।अब देखना ये है कि ट्विटर अकाउंट की क्या रिपोर्ट आती है , और आगे क्या खुलासा होता है।

Related News