₹7000 नीचे लुढ़का सोना, चांदी ₹15000 सस्ती, आगे यहाँ तक गिर सकती है कीमत
कोरोना वायरस का कहर लोगों के साथ साथ व्यापार पर भी पड़ता दिख रहा है। दुनिया भर में इसके चलते अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
लेकिन लोगों के लिए अच्छी खबर हैं। जहाँ सोने और चांदी की कीमत दिनों दिन आसमान छूती नजर आ रही थी अब सोने का भाव दिनों दिन लुढ़कता ही जा रहा है।
1 मार्च से 17 मार्च के बीच सोना लगभग छह हजार रुपये प्रति तोला सस्ता हो गया है। 1 मार्च, 2020 को सोने का भाव र 44,960 रुपये प्रति दस ग्राम नजर आ रहा था जो 17 मार्च को टूटकर 38,700 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच चुका है।
जानकारों का कहना है कि इसी प्रकोप के कारण सोने का भाव और भी लुढ़कता नजर आगे और सोने का भाव 36,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है। दिल्ली में सोने का भाव 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत 1,483 प्रति औंस रही।
अगर आप सोना खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो ये सोना खरीदने का सबसे सही समय है। जिन लोगों को शादी पार्टी के लिए सोना खरीदना है उनके लिए ये अच्छा मौका है।
चांदी का भाव
चांदी की कीमत 24 फरवरी को 50,123 रुपये प्रति किलो थी। पिछले 2 हफ़्तों में 34,500 रुपये तक लुढ़कर आ गयी है। वहीं समय के साथ इसमें और भी कमी आ सकती है।