इंटरनेट डेस्क: सोमवार को उत्तर मुंबई लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर के प्रचार के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है जानकारी के अनुसार सोमवार को अपने लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला चुनाच प्रचार कर रही थी इसी दौरान कांग्रेस और भाजपा समर्थकों की बीच किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। इसके बाद उर्मिला ने भाजपा पर भय पैदा करने का आरोप भी लगाए और कहा कि उनकी जान को खतरा है, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग भी की है ऐसे में उन्हे सुरक्षा भी उपलब्ध करा दी गई। रैली को लेकर उर्मिला ने कहा कि उन्होंने इसके लिए इजाजत ली थी।


वैसे खबरों की माने तो सोमवार को बोरीवली में उर्मिला की रैली थी इसी दौरान कुछ लोग मोदी.मोदी के नारे लगाने लगे। जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता भडक़ गए और दोनों पक्ष में जमकर मारपीट होने लगी तभी इस मामले को बढ़़ता देख उर्मिला ने तुंरत इसकी शिकायत दर्ज करा दी थी कांग्र्रेस प्रत्याशी ने कहा की महिलाओं के सामने अश्लील हरकत और उनसे धक्कामुक्की भी की गई। वहीं, उर्मिला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने इस मामले को लेकर कहा की रैली के दौरान मोदी.मोदी के नारे लगाने वाले सामान्य नागरिक थे।


आपकों जानकारी के लिए बतादें की बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन की है और वह मुंबई उत्तर से कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार भी है जिसके बाद से ही वह पार्टी के प्रचार से भी पूरी तरह जुड़ चुकी है इससे पहले भी उर्मिला ने कई रैली और जनसभा की है तो वहीं इसी क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार भी कोई रैली और जनसभा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है

Related News