राजस्थानवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार एक बड़ा तोहफा राजस्थान के लिए लेकर आई है। अब राजस्थान में वन गतिविधियों के संवर्धन व संरक्षण ( Rajasthan Forest Protection ) के लिए 1748 करोड रुपए का फंड मिला है जो कि राज्य की सरकार को सौंप दिया गया है।

ये फैसला वन मंत्रियों की बैठक के दौरान लिया गया। ये बैठक नई दिल्ली के इंदिरा पर्यावरण भवन में गुरुवार को हुई। इस बैठक में केंद्रीय पर्यावरण व वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान में वनों के संरक्षण के लिए वन रोपण निधि (केम्पा) के तहत 1778 करोड रुपए फंड दिया। ये फंड वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई को दिया।

बैठक में बिश्नोई ने कहा था कि राजस्थान का राज्यवृक्ष खेजड़ी के लिए सरकार से मदद मिलनी चाहिए। जिस से सभी तरह जलवायु में इस पेड़ को बचाया जा सके। इस बैठक के दौरान राज्य का हरित आवरण 20 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए भी मदद की मांग की गई।

Related News