लॉकडाउन में मोदी सरकार दे रही सस्ते में सोना खरीदने का मौका, जल्दी करे मौका हाथ से न निकल जाए
सरकार 20 अप्रैल से छह किस्तों में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जारी करेगी। लॉकडाउन-2 के दौरान मोदी सरकार घर बैठे सोने खरीदने का मौका दे रही है। भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से भारत सरकार ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2020-21 जारी करने का फैसला किया है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स 20 अप्रैल 2020 से 8 सितंबर 2020 तक छह किस्तों में जारी किए जाएंगे।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है। जबकि न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है। इस स्कीम में निवेश करने पर आप टैक्स बचा सकते हैं। बता दें कि स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा।
पहली किस्त (2020-21 सीरीज I) 20 अप्रैल को खुलेगी और 24 अप्रैल को बंद होगी। जबकि बॉन्ड 28 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। छठी किस्त (2020-21 श्रृंखला VI) 31 अगस्त से 4 सितंबर 2020 तक के लिए निर्धारित की गई है।