मोदी ने कबीर की मजार चढ़ाई चादर, योगी ने नहीं पहनी टोपी
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संत कबीर दास के 620वें प्राकट्य दिवस के मौके पर मगहर पहुंचे। वहां उन्होंने कबीर की समाधि स्थल पर चादर चढ़ाई और माथा टेका। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मोदी के साथ गए थे।
लेकिन उन्होंने वहां सुर्खियां बटोर ली। मोदी ने मजार पर चादर चढ़ाई और माथा टेका। वहीं योगी को जब संरक्षक ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, तो योगी ने उनका हाथ पकड़ लिया और इशारे में मना कर दिया।
यहीं नहीं बाद में उन्हें टोपी हाथ में दी तो उन्होंने उससे भी इनकार कर दिया। फिर योगी उनसे कुछ बात करने लगे। ये नजारा अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और तरह तरह की बातें सामने आ रही है।
कबीर की मजार पर चादर चढ़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संत कबीर की नगरी मगहर में लोगों को संबोधित भी किया। मोदी ने कबीर के संदेश को याद किया। साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा, "संत कबीर जाति में विश्वास नहीं करते थे, वह मानते थे कि सब बराबर है। हम कबीर के बुद्धिपरक संदेश को जनता तक ले जाएंगे और न्यू इंडिया को आकार देंगे।
उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधा।" बता दें 1518 में इसी जगह संत कबीर दास की मृत्यु हुई।