उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव कार्यक्रमों के ऐलान के साथ ही' आदर्श आचार संहिता 'लागू हो गई है यह चुनाव आचार संहिता सरकारो,उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों पर लागू होगी आदर्श आचार संहिता निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए दिशा-निर्देश है यह दिशानिर्देश चुनाव के समय राजनीतिक दलों उम्मीदवारों ,सरकार और सत्तारूढ़ पार्टी के लिये भाषणों, घोषणाओं, चुनाव घोषणा पत्रों और सामान्य आचार से जुड़े है ।


जिन राज्यों में चुनाव है उन राज्यों की सरकारों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश होता है कि जब चुनाव आचार संहिता लागू हो तो सरकारी मशीनरी और पद का दुरुपयोग ना हो।

चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्य गोवा ,मणिपुर ,पंजाब ,उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में सभी उम्मीदवारों राजनीतिक दल और सरकारों पर आचार संहिता के सभी प्रावधान लागू होंगे आयोग ने कहा है कि गोवा ,मणिपुर ,पंजाब ,उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से संबंधित घोषणा या नीतिगत फैसलों के संबंध में आदर्श आचार संहिता केंद्र सरकार पर भी लागू होगी।

Related News