ईद मानने के लिए नकवी के घर पहुंचे पीएम मोदी के कई मंत्री, दिनभर चला बधाई देने वालों का तांता
इंटरनेट डेस्क: देशभर में धूमाधाम और हर्र्षोल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया है इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद पर्व की बधाई दी वहीं इस खास पर्व का जश्र राजनितक पाटियों के कार्यलयों में भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया है इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर भी ईद का पर्व खुशियों के साथ मनाया गया है मंत्री नकवी के लिए ये पर्व दुगुनी खुशी वाला रहा है उनकी पार्टी की दूसरी बार प्रचंड जीत इस त्योहार को और खास बना दिया इस खास मौके पर मंत्री नकवी के घर विदेश मंत्री एस.जयशंकर, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आदि पहुंचे खबरो की माने तो सुबह कश्मीरी गेट के पंजा शरीफ में नकवी ने ईद की नमाज अदा की थी इसके बाद में मोदी सरकार के सभी मंत्रियों ने धूमधाम के साथ ईद का त्यौहार मनाया
गौरतलब है की मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मुख्तार अब्बास नकवी इकलौते मुस्लिम समुदाय से आने वाले कैबिनेट मंत्री हैं ऐसे मेें नकवी के घर पर धूमधाम से ईद का त्योहार मनाने के लिए कई मंत्री मौजूद रहे इस मौके पर पार्टी के बड़े नेता एस. जयशंकर, राजनाथ, निर्मला के अलावा नकवी के घर अरुण सिंह, अश्विनी चौबे, प्रह्लाद पटेल और संजीव बलियान ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई
देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने भी खास संदेश दिया उन्होंने ट्विटर पर लिखा की यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है और मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले, साथ ही इस दौरान मोदी की ही तरह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभकामनाएं दीण् उन्होंने ट्विटर पर लिखा किए ईद.उल.फितर मना रहे सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं यह त्योहार हमारे समाज में शांति, सद्भाव और भाईचारे के बंधन को मजबूत करें