दोस्तों, आपको बता दें कि अब वाराणसी से दिल्ली के बीच मिनी बुलेट ट्रेन चलाने पर विचार-विमर्श चल रहा है। इस मिनी बुलेट ट्रेन का नाम ट्रेन-18 है। इस मिनी बुलेट ट्रेन की स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है, जिसका सफल परीक्षण रविवार को किया गया।

संभव है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को यह बड़ा तोहफा मिल सकता है। मीडिया खबरों के अनुसार, वाराणसी से दिल्ली तक के रूट के बारे में तमाम जानकारियां एकत्र की जा रही हैं। इस सिलसिले में जल्द ही एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्णय लिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के शुभ अवसर पर 25 दिसंबर को यह मिनी बुलेट ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जा सकती है। योजना के अनुसार, यह मिनी बुलेट सुबह 6 बजे दिल्ली से चलेगी तथा दोपहर 2:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

चूंकि वाराणसी जिस रेलवे रूट पर स्थित है, उस पर कंजेशन बहुत ज्यादा है। लिहाजा इस मिनी बुलेट ट्रेन को सही समय और बिना देरी किए चलाने के लिए योजना बनाई जा रही है।

गौरतलब है कि दिल्ली से वाराणसी तक चलाई जाने वाली मिनी बुलेट ट्रेन यानि ट्रेन-18 का सफल परीक्षण कोटा से सवाई माधोपुर के बीच में 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाकर किया जा रहा है। अगले 10 दिन तक इस ट्रेन के स्पीड को लेकर कई ट्रायल और किए जाएंगे।

Related News